*भारत के लिए जून 10 की सूर्य ग्रहण* ---------------------------------------- इस वर्ष पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को लगने वाला है। हालांकि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा। खगोलीय फेनोमेना के आधार पर इस आंशिक (कंकण-आकृति) सूर्य ग्रहण कनाडा, यूरोप, रुस, ग्रीनलैंड, एशिया और उत्तरी अमेरिका तथा भारत के सीमांत आवादी में भी देखा जा सकेगा। किन्तु धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूर्ण- ग्रहण ना होकर "उपछाया" ग्रहण होता है तो सूतक काल नहीं माना जाता। इसका मतलब यह होता है कि उपछाया ग्रहण की स्थिति में किसी भी हिंदू मंदिर के द्वार बंद नहीं होते हैं। सिर्फ पूर्ण ग्रहण की स्थिति में ही सूतक पालनीय और नियमों के अनुसार कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इसलिए पिच्छिली चन्द्र ग्रहण जैसी, इस 10 जून की सूर्य ग्रहण भी भारत के लिए पालनीय नहीं है। और जब इस ग्रहण पालनीय नहीं, तो राशियों के लिए भी शुभाशुभ आदि विबेचना करने की कोई आवश्यकता नहीं रहा है।। (अफवाह से भ्रमित न होने के लिए जनहित में प्रसारक) *Life Coach RAJPUT RATTAN #DrAmarjitGogna* (Ph.D A...